Friday, January 2, 2015

Yoga Guru Baba Ramdev Gets Z-Category Security


बाबा रामदेव को जेड प्लस सुरक्षा या जैड प्लस निगरानी!

नई दिल्ली (प्याउ)। योग गुरू रामदेव पर बढ़ते खतरों को देख कर मोदी सरकार ने उनकी सुरक्षा को खतरा मानते हुए जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गयी हे। गौरतलब है कि काला धन को विदेशों से भारत में लाने व देश की सत्ता से कांग्रेस हटा कर मोदी को सत्तासीन करने के लिए बाबा रामदेव ने विगत कई वर्षो से राष्ट्रव्यापी अभियान चला रखा था। उससे कांग्रेस तो उनका प्रचण्ड विरोध कर ही रही थी परन्तु काला धन वालों से भी उनको खतरा माना जा रहा है। ऐसी स्थिति में मोदी की सरकार बनने के बाद जिस प्रकार से बाबा रामदेव खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे और उसके बाद उनका कांग्रेसी मुख्यमंत्री हरीश रावत से निकटता की खबरे आ रही थी, उससे मोदी सरकार के कान खडे हो गये। मोदी से बढ रही दूरियों को दूर करने के लिए बाबा रामदेव की भैंट प्रधानमंत्री मोदी से करायी गयी। सबसे आश्चर्य की बात है प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबा व रामदेव की कोई भैंट न होने के कारण ही लोग दोनों के बीच पहले जैसा माहोल न रहने के कायश लगा रहे थे। सबसे चैकान्ने वाली बात यह थी कि बाबा रामदेव मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी अनुपस्थित रहे, जबकि वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर अदानी व अम्बानी भी सपरिवार उपस्थित हुए। इसी पखवाडे प्रधानमंत्री से हुई बाबा की भैंट के बाद केन्द्र सरकार द्वारा जेड सुरक्षा का दस्ता बाबा रामदेव के साथ लगाने को भले ही अधिकांश लोग सकारात्मक कदम मान रहे है। परन्तु कई विशेषज्ञों को यह बाबा रामदेव पर सरकार का नया जाल ही दिखाई दे रहा है। क्योंकि जेड सुरक्षा मिलने से बाबा रामदेव की सारी गतिविधियों पर केन्द्र सरकार की निगरानी में अप्रत्यक्ष रूप से रहेंगे। बाबा किस से मिल रहे हैं और कहां हैं इसकी जानकारी सरकार को हर पल रहेगी। कई पक्ष विपक्ष के नेता सरकारी सुरक्षा दस्ते से परहेज करते है। वे इस दस्ते को अपनी गतिविधियों पर सरकारी निगरानी भी मानते है। यह भी सच है कि सुरक्षा दस्तों को लोग जहां समाज में प्रतिष्ठा का प्रतीक मान कर इसको हाशिल करने के लिए तमाम प्रकार के तिकडम भी रच डालते हैं। वहीं कई नेताओं के लिए यह सुरक्षा दस्ता जी का जंजाल लगता है। परन्तु इन सबके बाबजूद बाबा रामदेव के प्रतिष्ठा व उनके विरोधियों की बढती संख्या को देख कर उनको सुरक्षा दस्ता देने के मोदी सरकार के निर्णय पर किसी को आश्चर्य नहीं होगा। अब बाबा रामदेव के साथ हर वक्त सुरक्षा दस्ते के 40 गार्ड तैनात रहेंगे।




 Controversial yoga guru Baba Ramdev has been given Z-category security which entitles him to cover of about 30-40 armed guards and an ...

Controversial yoga guru Baba Ramdev was given Z-category security by the Modi govt taking into account his 'vulnerability to attacks from ...
Z-plus security for Jitendra Singh, Z for Ramdev - The Times ...
timesofindia.indiatimes.com/.../Z...security...Z...Ramd...

 The government has sanctioned Z-plus security for Udhampur MP and minister of state for ... Withdraw security cover for Baba Ramdev . He is a ...
MHA gives nod to Z-security to Baba Ramdev | The Indian ...

 - The Union Home Ministry has sanctioned Z-category security for Ramdev, who campaigned for BJP during the Lok Sabha polls. The yoga guru ...
MHA gives Z-category security to Baba Ramdev, removes it ...


 - Yoga guru and BJP supporter Baba Ramdev was on Monday given Z-category security by the Centre, according to reports.
Yogi to Bhogi: What Ramdev's Z security cover really says ...


 - Ramdev, neither a yogi nor a jogi, can now be classified a bhogi—a man who ... Now that he has Z-security, Baba can gleefully chuck all his ...


baba ramdev facebook,
baba ramdev products for hair loss,
baba ramdev yoga for eyes,









No comments:

Post a Comment